FAQ SSO ID PORTAL Rajasthan 2022
ssoid ,Single Sign-on / rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग sssm id login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो sso id के द्वारा की जा सकती हैं । ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।
ssoid number एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग sso portal login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
SSO Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले sssm id की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । I forgot my password click here ,click here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी forget कर पाओगे ।
SSOID DELETE करने के लिए सबसे पहले आपको ssoid login करना होगा । Ssoid login करने के बाद आपको मीनू बार में अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत साइन ऑन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट SAML CONFIGURATION के बटन पर क्लिक करना होगा । आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां आपको OK का बटन क्लिक करना होगा । OK क्लिक करते ही आपकी Ssoid delete हो जाएगी ।
ssoid यानी single sign on यह सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि नागरिकों को सरकारी और ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत जगह भटकना न पड़े । single sign on एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से केवल एक यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन कर बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को उपयोग में लिया जा सकता है साथ ही बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं । और भी बहुत सारे कार्य हैं जो sssm id portal के माध्यम से किए जा सकते हैं ।
ईमित्र राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जा सकते हैं । e mitra e-government service , Government of Rajasthan के तहत कार्य करती है ।
emitra केवल राजस्थान के लिए चलाई जाती है तो अगर आप राजस्थान से हैं तब जाकर आप ई मित्र ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं । ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । संपूर्ण प्रक्रिया इस पोस्ट के ऊपर में बताई गई है ।
ईमित्र की जितनी भी सर्विसेज होती है सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत कार्य करती है जिसके बदौलत आम लोगों को बहुत सारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है । जैसे कि कोई भी ऑनलाइन आवेदन, किसी भी प्रमाण पत्र को बनाना इत्यादि ।
No comments:
Post a Comment