Caste Certificate Form For (SC, ST, OBC)


 


Rajasthan Jati praman patra form 2022, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिको के लिए Caste certificate form online apply करने की सुविधा प्रदान की है. अब राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और पिछड़े (SC, ST, OBC category) के राजस्थान राज्य के नागरिक जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता तो आप CSC केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकते है. अथवा ऑफलाइन के माध्यम से भी राजस्थान जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी कार्यालय जाना होगा और आवेदन के लिए फॉर्म की जरुरत पड़ेगी तो आप Rajasthan cast certificate form download करके उसकी प्रिंट निकाल कर आवेदन के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको Jati praman patra Rajasthan के सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Rajasthan caste certificate online application कैसे करे? jati praman patra form PDF download कैसे करे? caste certificate download, आदि संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.

Caste certificate form pdf (Rajasthan)

Caste certificate (जाती प्रमाणपत्र) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल कही अन्य कामो के लिए किया जाता है. स्कूल में दाखिला लेने के लिए, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए, किसी अन्य जरुरी कागजात बनवाने के लिए ऐसेही कही अन्य कामो में इसका इस्तेमाल होता है. obc caste certificate form और sc/st caste certificate form Rajasthan pdf इस लेख में आगे उपलब्ध है.

राजस्थान राज्य के सभी नागरिक ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग (SC, ST, OBC category) के नागरिक जाती प्रमाण पत्र राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन के लिए नागरिकों को jati praman patra form in Hindi pdf Rajasthan की आवश्यकता होगी. जाती प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड लिंक इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Cast certificate form pdf (Rajasthan)

प्रमाण पत्रजाती प्रमाण पत्र (Caste certificate)
राज्यराजस्थान
आवेदन की प्रक्रियाonline और Offline
उद्देशजाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
श्रेणीराजस्थान सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
Rajasthan caste certificate websiteemitra.rajasthan.gov.in – Click Here

Jati praman patra form

जाती प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान pdf की आवश्यकता ऑफलाइन आवेदन के लिए होती है. इस फॉर्म को डाउनलोड करके इसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सभी दस्तावेज को जोड़कर इसे सरकारी कार्यालय में जमा करवाना पड़ता है. Rajasthan jati praman patra form निचे उपलब्ध है. sc/st caste certificate form PDF Rajasthan और obc caste certificate form Rajasthan की लिंक निचे उपलब्ध है आप अपने अनुसार इसे डाउनलोड करे.

Sc/St caste certificate form Rajasthan pdf

OBC caste certificate form (PDF Rajasthan)

No comments:

Post a Comment