Jan Soochna Portal For Service


 




जन सूचना पोर्टल क्‍या हैं

जन सूचना पोर्टल से होने वाले फायदे: राजस्‍थान राज्‍य के अन्‍दर माननीय मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने इसकी शुरूआत 13 सितम्‍बर 2019 को बिरला सभागार में हो रहे समारोह में लॉन्‍च किया। जनसूचना पोर्टल एक ऐसी सुविधा जहां आपको राजस्‍थान राज्‍य की सभी सरकारियों योजनाओं की जानकारियां एक ही स्‍थान पर मिल जाती हैं। सभी राज्‍यों में अलग-अलग तरीके से राज्‍य स्‍तर की साइट बनाई हुई हैं लेकिन राजस्‍थान राज्‍य में अलग ही तरीके से यह साइट बनाई गई हैं।

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल के लाभ

इस पोर्टल के बहुत से लाभ हैं। हमने आपको कुछ महत्‍वपूर्ण लाभ बताये है बाकी की नीचे लिस्‍ट दी हैं।एक ही स्‍थान पर आपको राजस्‍थान राज्‍य की सभी योजनाओं के बारे में पता लग जाता हैं। आपको किसी ओर साइट पर जाने की जरूरत नहीं होती। छात्रवृत्ति योजना के लाभ के बारे में आपको यहां से सटीक जानकारी मिलती हैं। जिसकी सूची नीचे क्रम वाइज दिखाई गई हैं।

1- जयपुर SMS अस्‍पताल की रिपोर्ट भी यहां से मिल जाती हैं।

2- महात्‍मा गांधी नरेगा श्रमिक की सम्‍पूर्ण जानकारी यानि आपको काम कब करना है और परिवार की पूरी लिस्‍ट यहां उपलब्‍ध हैं।

3- शौचालय योजना की जानकारी यहां से प्राप्‍त की जा सकती हैं। आपको पैसा मिला है या नहीं।

4- मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा व जांच योजना की जानकारी आप यहां से प्राप्‍त कर सकते हों।

5- आयुष्‍मान भारत योजना के बारे में जान सकते हों।

6- RTI की रिपोर्ट यहां से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

7- अपने राशन कार्ड की रिपोर्ट, कितना अनाज मिल रहा हैं।

8- किसान कर्ज माफी योजना की जानकारी भी यहां उपलब्‍ध हैं।

9- जिलेवार स्‍कूल लिस्‍ट भी जनसूचना पोर्टल पर आसानी से देखी जा सकती हैं।

10- पेंशन योजना की पूरी जानकारी यहां पर हैं।

11- श्रमिक कार्ड की रिपोर्ट यहां से ले सकते हों।

Rajasthan Jan Suchan Portal List

दोस्‍तों हम आपको यहां जन सूचना पोर्टल की पूरी लिस्‍ट दिखा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल साइट पर भी जा सकते हों। लिस्‍ट इस प्रकार हैं।

14- महात्‍मा गांधी नरेगा श्रमिक

15- एस बी एम (शौचालय लिस्‍ट)

16- ई-पंचायत

17- मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा योजना

18- आयुष्‍मान भारत महात्‍मा गांधी राजस्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना

19- सूचना का अधिकार

20- सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन जानकारी

21- राजस्‍थान किसान कर्ज माफी

22- अल्‍पकालीन फसली ऋण

23- न्‍यूनतम समर्थन मूलय पर खरीद एवं भुगतान

24- स्‍कूल शिक्षा विभाग

25- विशेष योग्‍यजनों की जानकारी

26- सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी

27- पालनहार योजना

28- छात्रवृत्ति योजना

29- श्रमिक कार्ड योजना

30- खनन और डी एम एफ टी

31- एस आर डी आर कार्डधारकों की जानकारी

32- ई-मित्र

33- गिरदावरी की नकल

34- बिजली के उपभोक्‍ता

35- Forest Right Act

36- विद्युत निरीक्षक

37- पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना

38- Litigation Information

39- डिजिटल साइन जमाबन्‍दी

पोर्टल पर नई सूची अपडेट

40- बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना

41- विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना

42- रीको पानी कनेक्‍शन के आवेदन की सूचना

43- PHED पानी कनेक्‍शन के आवेदन की सूचना

44- पर्यटन परियोजना स्‍वीकृती के आवेदन की सूचना

45- राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना

46- साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन

47- सड़क काटने की अनुमति आवेदन

48- MSME लाइसेंस आवेदन की सूचना

49- सिलिकोसिस रोगी की संक्षिप्‍त रिपोर्ट (श्रमिक कार्ड योजना)

50- ई-मित्र प्‍लस (यह एक तरह की मशीन होती जो कि ATM की तरह दिखती हैं इस पर आप स्‍वयं काम कर सकते हों)

51- राजस्‍थान कौशन एवं आजीविका विकास निगम

52- समेकित बाल विकास सेवाऐं

53- निदेशालय महिला अधिकारिता

54- ई-वे बिल

55- GST सुविधा

56- राजस्‍थान कर बोर्ड

57- मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी राजस्‍थान

58- पशुपालन

59- उद्यान विभाग

60- कृषि विभाग

61- स्‍वायत शासन विभाग

62- गोपालन विभाग

63- राज्‍य बीमा और प्रावधायी निधि

64- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग

65- उच्‍च और तकनीकी शिक्षा

66- आबकारी विभाग

67- राज्‍य राजस्‍व आसूचना निदेशालय

68- मुख्‍यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्‍साहन योजना

69- ई-उपापन

70- देवस्‍थान विभाग (यह बुजुर्ग लोगों के लिए तीर्थयात्रा की योजना हैं।)

No comments:

Post a Comment